Vivo V40 Pro: Vivo ने एक नए V40 सीरीज के तहत New Vivo V40 Pro को अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च करने जा रहा है। जिसमे 150W के Fast Charging के साथ 200 MP का प्राइमरी होने वाला है।
Vivo V40 Pro Design
Vivo का ये नया स्मार्ट फ़ोन स्लिम प्रोफाइल, पंच होल डिस्प्ले और ग्लास बैक के साथ हो सकता है। कंपनी इसके डिजाइन को बेजल- लेस डिस्पले और in-Display Fingerprint Sensor के साथ लेकर आ सकती है। लेकिन आपको बताते चलें कि इस नए Vivo V40 Pro के डिजाइन या लूक से संबंधित कोई अधिकारिक जानकारी कंपनी की तरफ से अभी तक नहीं दी गई है।
Vivo V40 Pro Display
Vivo V40 Pro में स्क्रीन का साइज 6.78 इंच का होने की संभावना है, जिसे AMOLED DISPLAY के साथ लाया जा सकता है। इस नए डिवाइस में Resolution 1260 X 2712 Pixel और रिफ्रेश रेट 144Hz मिल सकता है। कुल मिलाकर ये Vivo का एक शानदार Smart Phone होने वाला है।
Vivo V40 Pro Camera
सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार Vivo V40 Pro 2024 में Triple Camera Set-up दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP के साथ 64MP का टेलीस्कोप लेन्स और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा। इसके अलावा बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग अनुभव के लिए 50MP का कैमरा भी शामिल होगा।
Vivo V40 Pro Processor
Vivo के इस नए V40 Pro में MediaTek Dimensity 8200 या 9300 प्रोसेसर लगे होने की पूरी उम्मीद है। वैसे इस प्रोसेसर में 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने के अलावा AI Performance भी शानदार हो सकती है।
Vivo V40 Pro Battery
Vivo V40 Pro smartphone में पूरे दिन भर के लिए चलने लायक 5000 mAh की जबरदस्त बैटरी होगी, जिसे बहुत कम समय में 150 Fast Charging Support से चार्ज किया जा सकता है।
Vivo V40 Pro Storage
Vivo V40 Pro में स्टोरेज के दो वेरिएंट आ सकते है, जिसमे 12GB RAM के साथ 256GB और 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें Virtual RAM जैसा फीचर भी मिल सकता है। जिससे Deceive की Multitasking Performance बढ़ जाती है।
Vivo V40 Pro Expected Price
Vivo V40 Pro के कीमत की बात करें तो इसके बारे में कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन आपको बता दें कि Vivo V40 Pro Price ₹ 39,990 से शुरू होकर ₹ 45,999 तक हो सकती है।